भागलपुर: सामान्य प्रेक्षक के साथ जिला पदाधिकारी की हुई मीटिंग

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। शुक्रवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर 26-भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अमित तलवार के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की भेंट वार्ता जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक में सामान्य प्रेक्षक के द्वारा विधि व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, एफएसटी, एसएसटी एवं एईओ से संबंधित आदेश पर चर्चा की गई।

 

एपिक वितरण के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शत प्रतिशत एपिक का वितरण हो जाएगा। उन्होंने सामान्य प्रेक्षक को ईवीएम का एफएलसी एवं विधानसभा वार आवंटन की जानकारी दी कंट्रोल रूम तथा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क ने बताया कि मीडिया सेल का गठन किया गया है जो जिला जनसंपर्क कार्यालय में संचालित है।

- Sponsored Ads-

 

बताया गया कि मतदान कर्मियों की पार्टी 8 अप्रैल को रेंडमाइजेशन के माध्यम से बना दी जाएगी, मतदान तिथि के 3 दिन पूर्व उन्हें बूथ आवंटित कर दिया जाएगा, मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article