भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।गुरुवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह को विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक का जिम्मेदारी मिली।
जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने बताया की भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को भागलपुर में सफल बनाने के लिए जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह को भागलपुर जिला संयोजक की जिम्मेवारी सौंप दी है।जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है की जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह की संयोजता में विकसित भारत संकल्प यात्रा भागलपुर में सफलता के नए आयामों को प्राप्त करेगी।सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि समयबद्ध तरीके से उसकी सभी योजनाओं का लाभ सभी लक्षित समूहों तक पहुंचे।भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरे गरीब भाई–बहन जो अब तक सरकार की योजनाओं से वंचित हैं।
अब उनके पास जाकर उनका हक उन्हें दिलाए जाने की जो परिकल्पना की है और साथ ही मुझे इस पुण्य कार्य में अपनी हिस्सेदारी देने का जो अवसर प्रदान किया है उसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, शीर्ष एवं बिहार प्रदेश भाजपा के प्रति कोटि–कोटि आभार प्रकट करता हूं और शीर्ष एव प्रदेश नेतृत्व को ये विश्वास दिलाना चाहता हूं की आपने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे पूरी मेहनत, निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा और भागलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाऊंगा।