अजमेर: दीपावली स्नेह मिलन एवम 70 वर्षीय पेंशनर्स सम्मान समारोह सम्पन्न

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*इस कार्यक्रम में 70 वर्षीय पेंशनर्स के 18 का किया सम्मान
*कार्यक्रम में 70 पेंशनर्स ने भाग लिया

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान पेंशनर्स समाज,पुष्कर के बैनर तले दीपावली स्नेह मिलन एवं 70 वर्षीय वरिष्ठजन सम्मान समारोह रविवार प्रातः 11 बजे स्थानीय प्रेमप्रकाश आश्रम में आयोजित हुआ ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कोष एवम लेखा निदेशक के.सी.टेलर थे ,वही अध्यक्षता अजमेर जिला अध्यक्ष पेंशन समाज कश्मीर सिंह ने की ।

- Sponsored Ads-

 

विशिष्ट अतिथि आलोक शर्मा,उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल हॉस्पिटल,अजमेर,जिला पेंशन समाज सचिव विशनदास हँसराजनी, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा ,अनिल शर्मा रहे । इस कार्यक्रम में उपशाखा केकड़ी अध्यक्ष कैलाश चंद जैन,सरवाड़ अध्यक्षरूप चंद पंड्या, कादेड़ा अध्यक्ष सुरेश चंद कारपेंटर,नसीराबाद संरक्षक रामेश्वर कछावा ने भी शिरकत की ।अतिथियों को पुष्प,माला,शाल,स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । समारोह में 18 पेंशनर्स को पुष्प , माला,शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में 70 पेंशनर्स ने भाग लिया ।

 

कार्यक्रम के अंत मे उपशाखा पुष्कर के अध्यक्ष श्रीकांत पाराशर ने सभी का आभार प्रदर्शित किया। तत्पश्चात् सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । ज्ञातव्य है कि समारोह में शामिल हुए पेंशनधारियों को भी स्मृति के रूप में बैग दिये गये । पाराशर के अनुसार पुष्कर में यह पेंशनधारियों का द्वितीय सम्मान समारोह था ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article