मुंगेर: राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर डीएलएसए सचिव ने बैंकर्स के साथ की बैठक….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट/आगामी 14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर शुक्रवार को डीएलएसए सचिव दिनेश कुमार ने बैंकर्स के साथ बैठक की।

 

 

बताते चले की गुरुवार को सहायक अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय दिनेश कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नए सचिव के पद ग्रहण करते राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का समीक्षा किया। बैंकर्स के बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में प्रतिनिधित्व नहीं आएंगे पदाधिकारी स्वयं उपस्थित सुनिश्चित करें बताया कि आगामी 14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए आए दिन सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

- Sponsored Ads-

 

 

बैठक में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने बताया कि अभी तक उन्होंने 12000 पीएनबी 250 बैंक ऑफ़ इंडिया 250 यूको बैंक 1475 इंडियन ओवरसीज बैंक 32 एसबीआई बैंक 2000 बैंक ऑफ़ बरौदा 30 नोटिस निर्गत कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा मामला निष्पादित हो इसके लिए पूर्व से तैयारी करे। इस अवसर पर एलडीम, शाखा प्रबंधक दक्षिण ग्रामीण बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ़ बरौदा, पंजाब एंड सिंध एवं बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article