हाजीपुर: समाहरणालय कैंपस तथा पुलिस लाइन में खुले पालना घर का डीएम और एसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय (हाजीपुर )—
मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट केंपस और पुलिस लाइन, हाजीपुर में पालना घर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, यशपाल मीणा तथा पुलिस अधीक्षक, हर किशोर राय द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गया।

पालना घर में समाहरणालय और इसके आसपास में कार्यरत महिला एवं पुरुष कर्मियों,पदाधिकारियों के बच्चों को उनके कार्य अवधि में 6 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को रखने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
जिला पदाधिकारी ने डीपीओ (आईसीडीएस) को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिए जो सामग्रियां होती हैं, उन्हें पालना घर में भी रखा जाए। बच्चों के लिए कम हाइट का बेड बनवाया जाए। आंगनबाड़ी सेविकाओं में से चयन कर बच्चों की देखभाल के लिए यहां उनकी प्रतिनियुक्ति की जाए।

- Sponsored Ads-

समाहरणालय में कार्य करने वाली महिला अधिकारी और कर्मी दिन में एक बार यहां अवश्य विजिट करें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि पालना घर खुलने से महिला कर्मी और पदाधिकारी अपने बच्चों की देखभाल से निश्चिंत होकर कार्यालय कार्य का ससमय निष्पादन कर सकेंगे। डीपीओ (आईसीडीएस) को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समय-समय पर पालना घर का रखरखाव करते रहेंगे। यहां बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्था रखें।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में पालना घर के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि यहां कार्यरत महिला सिपाहियों के लिए पालना घर काफी उपयोगी साबित होगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, शम्स जावेद अंसारी, एडीएम (आपदा), अरुण कुमार सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, नीरज ,एसडीएम,हाजीपुर, रामबाबू बैठा , डीएसपी (मुख्यालय),अबू जफर इमाम, डीपीओ (आईसीडीएस), प्रतिभा कुमारी गिरी तथा वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक, प्रियंका कुमारी सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article