भागलपुर: डीएम एवं एसएसपी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव । सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज के साथ मतगणना केंद्र की तैयारियों का अंतिम रूप से जायजा लिया।उनके द्वारा मीडिया सेंटर चिकित्सा केंद्र सहित सभी केंद्रो की व्यवस्था, सीसी टीवी, प्रवेश द्वार एक एवं प्रवेश द्वार दो पेयजल, साफ-सफाई एवं मतगणना केंद्र पर विधि व्यवस्था संधारित रखने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था, विधानसभा वार मतगणना केंद्र के लिए लगाए गए टेबल, ए0 आर0 ओ0 टेबल, निर्वाचन पदाधिकारी का कक्ष, नियंत्रण कक्ष की स्थिति का जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए?

 

उन्होंने सभी कर्मी एवं पदाधिकारियों को इलेक्ट्रोल पाउडर युक्त पानी पीने का निर्देश दिए? जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ससमय नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया? भ्रमण के दौरान सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article