भागलपुर: डीएम ने नए बस पड़ाव का फीता काटकर किया उद्घाटन, ऑटो रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था समीप में ही करने के निर्देश।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*रात्रि 10:00 बजे के बाद सुबह 10:00 बजे तक शहर के पुराने बस से पड़ाव से बस चलाने की अनुमति ।*

भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव । शुक्रवार को भागलपुर शहरी क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप अवस्थित नए बस पड़ाव का फीता काटकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा उद्घाटन किया गया।

- Sponsored Ads-

 

नए बस पड़ाव से ही अब प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बसें चलेंगे रात्रि 10:00 बजे के बाद सुबह 10:00 बजे तक शहर के पुराने बस से पड़ाव से बस चलाने की अनुमति होगी।इस अवसर पर उन्होंने नए बस पड़ाव का भ्रमण कर मुआयना किया तथा निर्धारित समय पर बसों को खुलवाने के साथ उन्हें पंक्तिबद्ध तरीके से व्यवस्थित करने, बस पड़ाव की जमीन को और ठोस, समतल और दुरुस्त करवाने एवं ऑटो रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था समीप में ही करने के निर्देश उन्होंने नगर आयुक्त भागलपुर व जिला परिवहन पदाधिकारी भागलपुर को दिया। इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब से वे भागलपुर आए हैं तब से मिलने के क्रम में अनेक लोगों ने उन्हें भागलपुर में जाम की समस्या रहने से अवगत कराया गया।

इस संदर्भ में जाम के कारणों की समीक्षा करने पर पता चला कि शहरी क्षेत्र से बड़ी बसों के खुलने से जाम की समस्या रहती है। बस पड़ाव से ऑटो रिक्शा एवं अन्य छोटे वाहन भी चलते हैं, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है।उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में नगर आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा पुलिस उपाधीक्षक सदर द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने एवं शहर में प्रकाश की व्यवस्था करने को लेकर कई कार्य किए गए हैं।

 

जिसके कारण शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या कम हुई है। उन्होंने संवाददाताओं को कहा कि बाहर जानेवाली दूर की बड़ी बसों के लिए जल्द ही 4 से 5 दिनों में एक और नए बस पड़ाव का उद्घाटन किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि इससे भागलपुर की जनता को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने भागलपुर की जनता को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे तत्परता से भागलपुर के लिए कार्य कर रहे हैं तथा यहां के सभी पदाधिकारी जिले के लिए काम कर रहे हैं।

 

उन्होंने भागलपुर की जनता से अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की।इस अवसर पर नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक सदर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article