भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को लोकसभा आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नवगछिया श्री पूरण कुमार झा, नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग की उपस्थिति में निर्वाचन की तैयारी को लेकर समीक्षा भवन में की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी भागलपुर ने मतदाता पर्ची का वितरण, साथ में वोटर गाइडलाइन का वितरण, एपिक का मतदान तिथि के 14 दिन पूर्व वितरण, ईभीएम एवं मतदान कर्मियों का रेंडीमाइजेशन, मतदान कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण की समीक्षा की। उन्होंने फार्म 12 डी का वितरण एवम् ईटीपीबीएस के लिए तैयारी की समीक्षा की।
वाहन कोषांग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि चुनाव के लिए 3400 वाहनों की आवश्यकता है, वाहन कोषांग द्वारा इसकी तैयारी की गई है,वाहन मालिकों को पत्र का तामिला कराया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि पोलिंग पार्टी का गठन किया जा चुका है। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से चार विधानसभा क्षेत्र क्रमशः 154 -पीरपैंती (अ0जा0),155 -कहलगांव,156 -भागलपुर,एवं 158- नाथनगर के लिए, इंटर स्तरीय महिला महाविद्यालय नवगछिया से 152 -बिहपुर, 153- गोपालपुर, एवं जिला स्कूल से 157- सुल्तानगंज के लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम और पुलिस बाल के साथ रवाना किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है।सामग्री कोषांग को मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले सामग्री की तैयारी अच्छी तरह कर लेने का निर्देश दिया गया। ताकि मतदान केंद्र पर उन्हें कोई परेशानी ना हो सके। बैठक में वैलेट पेपर मुद्रण एवं ईवीएम कमिश्निंग पर भी चर्चा की गई। व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त ने व्यय एवं अनुश्रवण के तहत अभ्यर्थियों के लेखा पंजी जांच एवं एसएसटी, एफएसटी द्वारा की जा रही कार्रवाई से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संबंधित कार्य हेतु निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अपने कोषांग के कार्यों को निष्पादित करने के निर्देश दिए।बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, राज्य कर संयुक्त आयुक्त,सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।