बिहार न्यूज़ लाईव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय (हाजीपुर ) –
वैशाली समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक, हरकिशोर राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर बिहार दिवस समारोह की शुभारंभ की। इसके बाद बिहार स्थापना दिवस के 112 वीं वर्षगाॅंठ पर केक काटने के उपरांत उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों ,
कर्मियों और उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बिहार के साथ-साथ वैशाली का एक समृद्ध गौरवशाली इतिहास रहा है। वैशाली के पावन धरती से ही गणतंत्र का किसलय फूटा था। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सुबह में प्रभात फेरी निकाली गयी। उनके बीच पेंटिंग, निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
बिहार दिवस समारोह के उद्घाटन सत्र में एडीएम, विनोद कुमार सिंह, डीडीसी, शम्स जावेद अंसारी, एडीएम (आपदा )अरुण कुमार सिंह, डीपीजीआरओ, राखी केसरी , एसडीएम, रामबाबू बैठा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, नीरज सहित जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे।