गोपालगंज: सायटिका रोग के इलाज के लिए डॉक्टर  प्रकाश बरनवाल सायटिका अस्पताल कुचायकोट नेचुआ जलालपुर उत्तम स्थान है..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव कुचायकोट संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट / कुचायकोट। गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्रखण्ड मुख्यालय में डा0 श्री प्रकाश बरनवाल सायटिका अस्पताल सायटिका रोग के इलाज के लिए उतम ब्यवस्था है सायटिका रोगी यहाँ रोते हुए आते हैं तथा प्रथम दिन के इलाज पर ही हंसते हुए जातें हैं।

 

इस डा0 श्री प्रकाश बरनवाल सायटिका अस्पताल की खासियत है कि यहाँ से सभी 100% सायटिका, कमर दर्द, एड़ी दर्द, पीठ दर्द, घुटना दर्द, पेट दर्द, सिर दर्द, गर्दन दर्द के मरीज ठीक हुए है। डा0 श्री प्रकाश बरनवाल सायटिका अस्पताल दिन 11 बजे से दिन 2 बजे तक करमैनी रोड़ कुचायकोट बाजार एवं डा0 श्री प्रकाश बरनवाल सायटिका अस्पताल स्टेशन रोड़ नेचुआ जलालपुर बाजार दिन 4 बजे से शाम 6 बजे तक आउटडोर प्रति दिन चलाया जाता है एवं केवल रविवार को बंद रहता है।

- Sponsored Ads-

 

सायटिका के निराश मरीज अवश्य आवें । डा0 श्री प्रकाश बरनवाल सायटिका अस्पताल कुचायकोट में आज ” सायटिका कारण: निवारण” विषय पर गोष्ठी का आयोजन प्रबुद्ध सोसाइटी एवं एकयुप्रेशर काउंसिल द्बारा किया गया जिसमें डा0 श्री प्रकाश बरनवाल, डा0 निशा सिंह, प्रमोद साह, अंजली यादव, रिंकू कुमारी, प्रियंका आदि ने प्रकाश डाला। अध्यक्षता डा0 निशा सिंह ने किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article