सारण: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय इकाई में धूमधाम से मनाया गया चिकित्सक दिवस:

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

हमारे बीच के चिकित्सा डॉ बनारसी लाल साह संस्था से जुड़ कर समाज सेवा के क्षेत्र में जिले का बढ़ा रहे हैं मान और सम्मान: डॉ कुमार रवि रंजन

मानव शरीर की सभी परेशानियों का उपचार करने में चिकित्सकों की अहम भूमिका: डॉ जितेंद्र महतों

- Sponsored Ads-

  बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क छपरा, 30 जून।
चिकित्सकों को हम लोगों ने समाज में उच्च दर्जा दिया है। जिस कारण उन्हें जिंदगी देने वाले उद्धारकर्ता के रूप में भी जाना जाता है। पिछले वर्ष 2020 और 2021 की बात करें तो वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान दुनिया भर के चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किए बग़ैर संक्रमित मरीज़ों का उपचार एवं सलाहकार के रूप में कार्य किया है। चिकित्सकों के इसी योगदान और बलिदान के सम्मान में पूरे विश्व में अलग- अलग तरीक़े से चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। जिसको लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की स्थानीय इकाई छपरा शहर के गुदरी राय के चौक स्थित सेवाकेंद्र में चिकित्सक दिवस मनाया गया। जिसमें बसंतपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन, मुजफ्फरपुर स्थित एकेएमसीएच में शिशु रोग विशेषज्ञ सह प्राध्यापक डॉ जितेंद्र महतो, गुदरी राय के चौक स्थित वरीय चिकित्सक डॉ केके बोस और आयुष चिकित्सक डॉ ज्ञानमंजरी को संस्था की संचालिका बीके अनामिका दीदी, बीके ज्योति बहन और बीके प्रियांशु बहन के द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों और संस्था की संचालिका द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर भुनेश्वर कुमार सिंह, दिनेश सिंह, रामायण महतों, बीके अर्पणा, बीके देवव्रत, प्रिंस, अलका, लवली, पिंकी, प्रिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

 

सिवान के चिकित्सक डॉ बनारसी लाल साह संस्था से जुड़ कर दे रहे हैं अपनी सेवाएं: डॉ कुमार रवि रंजन
इस अवसर पर वरीय चिकित्सक डॉ कुमार रवि रंजन ने कहा कि देश के जानेमाने प्रख्यात चिकित्सक डॉ विधानचंद्र राय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने एवं देश के सभी चिकित्सकों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। वैश्विक महामारी के दौरान चिकित्सकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाए जाने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा एक जुलाई 1991 में की गई थी। चिकत्सक समुदाय विभिन्न क्षेत्रों में रहते हुए मरीजों के प्रति समर्पित रह कर अपनी अलग पहचान बनाई है। सबसे अहम बात यह है प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान में सिवान जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बनारसी लाल साह जुड़ कर अपनी सेवाएं दे रहे है। क्योंकि एक चिकित्सक अनेक रूप में समाज सेवा कर सकता है।

मानव शरीर की सभी परेशानियों का उपचार करने में चिकित्सकों की अहम भूमिका: डॉ जितेंद्र महतों
श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर के प्राध्यापक सह शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र महतों ने कहा कि जब भी हम शारीरिक रूप से अस्वस्थ महसूस करते हैं, तो व्यक्ति के मन में सबसे पहला विचार चिकित्सक के पास जाने का आता है। छोटी- छोटी से समस्या हो या गंभीर बीमारी, चिकित्सक ही एक ऐसा व्यक्ति है जिसके पास मानव शरीर की सभी परेशानियों का उपचार है। डॉक्टर को समाज में भगवान का दर्जा दिया जाता है। क्योंकि वही, आपातकालीन स्थितियों में व्यक्ति को बड़ी से बड़ी स्वास्थ्य समस्या से बाहर निकालने का काम करते हैं। रोज न जाने कितने लोगों को डॉक्टर की वजह से जीवनदान मिलता है।

 

वही डॉ केके बोस ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी एक बार माउंट आबू जाने के लिए समय निकालिए। वहां जाने के बाद समझ आता है कि समाज सेवा करना कितना जरूरी है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मानव जीवन में चिकित्सकों की भूमिका बहुत खास है। उन्हें भगवान से कम नहीं समझा जाता है। क्योंकि भगवान की तरह चिकत्सक भी एक व्यक्ति को नया जीवन देने में भूमिका निभाते हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article