सारण: देशी विदेशी शराब को बिनिष्ट किया गया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  मकेर (सारण) बुधवार को थाना परिसर में सैकड़ो लीटर देशी एवम बेदेशी शराब को बिनिष्ट किया गया है ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पकड़े गए देशी एवम बिदेशी शराब जप्त किया गया था उसे अंचलाधिकारी की देख रेख में सभी शराब की बोतलों को जेसीबी मशीन से कुचलकर बिनिष्ट किया गया है ।

 

मालूम हो कि आए दिन वाहन चेकिंग के क्रम में शराब बरामद किया जाता है उसे समय अंतराल पर बिनिष्ट किया जाता है । शराब बिनिष्ट के दौरान थाना अध्यक्ष लक्षमी कुमारी सीओ चंद्रशेखर एवम अन्य पुलिस कर्मी थे

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article