डॉन बॉस्को हाई स्कूल बैसाखी सिवान बना जिले का पहला हाइब्रिड लर्निंग सेंटर, फुल्ली डिजिटल क्लास रूम का बच्चो को मिलेगा फायदा
सीवान । बिहार के सर्वश्रेष्ठ और बेहतरीन सी बी एस ई स्कूलों मे अपनी पहचान बनाने वाले डॉन बॉस्को हाई स्कूल बैसाखी सिवान मे एक नई क्वालिटी और जुड़ गयी जब विद्यालय परिसर मे हाइब्रिड लर्निंग सेंटर का शुभारम्भ हो गया।
विद्यालय परिसर मे दिनांक 15.06.2024 को सीबीएसई के तत्वाधान में कार्ट ब्लांक एवम माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा पूरे देश में हाइब्रिड लर्निंग सेंटर्स की ओपनिंग की गई । इसी क्रम में सिवान जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डॉन बॉस्को हाई स्कूल बैसाखी सिवान को चयनित किया गया है l विद्यालय में उद्घाटन के अवसर पर फेडरल बैंक सिवान के शाखा प्रबंधक श्री मुकेश कुमार विद्यालय के निर्देशक डॉक्टर के कोसी वैद्यान, प्राचार्या प्रियंका पायल, उप प्रधानाचार्य दीपक वर्मा पी आर ओ प्रीति पूरी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार और आईटी सेल के आसिफ रियाज उपस्थित थे । कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के थ्रू था जिसमें देश के तमाम प्रतिष्ठित संस्थान की भागीदारी के साथ कार्ट ब्लांक एवम माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित थे ।
प्रधानाचार्य ने बताया कि जिले में पहले विद्यालय होगा जहां पर एक क्लास रूम फुली डिजिटल होगा और जहां पर बच्चों के समस्याओं का समाधानआर्टिफिशियल तकनीक के आधार पर किया जाएगा इसके लिए बच्चों का चयन किया जा चुका है और यह 40 बच्चे पूर्णतः डिजिटल क्लासरूम का आनंद लेंगे और इस क्लासरूम के माध्यम से इन सभी बच्चों को निःशुल्क लैपटॉप दिया जाएगा और इस पर उनके सारे क्वेश्चंस आंसर्स और एक्सपर्ट्स की सलाह उन्हें मिलेगी इसका लाभ भविष्य में विद्यालय के सभी बच्चों को मिलेगा ।चेयरमैन थॉमस कोशी ने विद्यालय को कार्ट ब्लांक एवम माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चयनित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास से है और ऐसे में तकनीक के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है इसी उद्देश्य के तहत हमने विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब ,लैंग्वेज लैब की स्थापना कर रखी है और हाइब्रिड लर्निंग क्लास के तहत निश्चित रूप से बच्चों को सफलता मिलेगी l महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण भूमिका रही है प्रधानाचार्य ने सभी के कार्यों की सराहना की है और विद्यालय परिवार के साथ सभिसीवन वासियों को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है।