सिवान के सब-स्टेशन में तैनात बिजलीकर्मी जाने क्यों हुए फरार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सिवान/ पचरुखी । शुक्रवार की देर शाम हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक महिला झुलस गयी जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और रात करीब 9 बजे प्रखंड मुख्यालय स्थित सब-स्टेशन पर दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडा लेकर सब-स्टेशन में तैनात बिजली कर्मियों से उलझ गये तथा हंगामा किया। इसके बाद बिजलीकर्मी पावर सब-स्टेशन में तालाबंदी कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए तब जाकर करीब 4 घण्टे बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सका।

 

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम करीब 8:30 बजे पचरुखी गांव के समीप हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान शौच के लिए निकली इसी गांव की एक महिला करंट की चपेट में आने से झुलस गई। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि, घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए, और सब-स्टेशन पहुंच कर हंगामा करने लगे। प्रमुख तारा देवी ने बताया कि विगत एक सप्ताह से ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं।

- Sponsored Ads-

 

लेकिन, बिजली कंपनी के अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी जर्जर पोल और तार की मरम्मत नहीं करा रहे हैं। इससे आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इधर टूटे हुए हाई वोल्टेज की तार की मरम्मत नहीं होने से दूसरे दिन शनिवार को भी हसनपुरा फीडर को जाने वाली बिजली की सप्लाई बाधित थी।

 

- Sponsored Ads-
Share This Article