सिवान: आगलगी से फलपुरा में दर्जनों बीघा गेंहू के फसल राख।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: हसनपुरा(सीवान)प्रखंड के फलपुरा पंचायत के कोहरौता में सोमवार को अचानक लगी आग से दर्जनों बीघा में लगे गेंहू के फसल जलकर राख हो गया। आग से कोहरौता तथा लहेजी के दर्जनों किसान शामिल हैं। इन किसानों में कोहरौता के नुरमोहम्मद अंसारी 8 कट्ठा, हजरत अली 3 बीघा, शहीद अंसारी 4 बीघा, उमाशंकर प्रसाद 1 बीघा, इस्लाम कुरैशी बीघा व बसीर कुरैशी 1 बीघा व अन्य दर्जनों किसानों के अलावा लहेजी के बालेश्वर शर्मा, कमला शर्मा के अलावा दर्जनों किसानों के खेतो में लगे गेंहू के फसल जलकर राख हो गया है।

 

आग करीब 1 बजे के करीब अचानक शॉट सर्किट से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भयावह स्थिति देख किसानों में शोर मचा गया। तबतक आग बुझाने व अग्निशमन को बुलाते इस बीच दर्जनों किसानों के खेत जल चुके थे। वही काफी देर बाद अग्निशमन पहुंचा तबतक आग पर लोग काबू पा लिए थे। इस संदर्भ में सीओ को सूचना देकर लिखित शिकायत कर मुआवजे की मांग करने की बात कर रहे थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article