- Sponsored Ads-
राष्ट्र सेवा दल द्वारा दर्जनों जेपी सेनानियों को किया जायेगा सम्मानित
फोटो 02 बैठक में शामिल उदय शंकर एवं अन्य
- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क माँझी । सोमवार को माँझी के बहोरन सिंह के टोला स्थित उत्सव पैलेस के सभागार में राष्ट्र सेवा दल के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में दर्जनों जेपी सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए जन सुराज के अनुमंडलीय अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि समारोह में राष्ट्र सेवादल के पंकज कुमार, शाहिद कमाल, सुशील कुमार तथा प्रियदर्शी जी के अलावा सवलिया गिरी, भरत सिंह, सदन कुमार सिंह, प्रो रामजी तिवारी, मो इसराफिल, शशि भूषण सिंह, बागेश्वरी तिवारी, बबन सिंह, केदार नाथ सिंह, उमाशंकर ओझा, तथा श्याम बिहारी शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
- Sponsored Ads-