सारण: मशरक जंक्शन के स्टेशन रोड में लगी दर्जनों स्ट्रीट लाइटें खराब,यात्री परेशान….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो 09 बंद पड़ी खराब स्ट्रीट लाइट

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक।  मशरक रेलवे जंक्शन के बाहर और स्टेशन रोड में लाखों रूपए खर्च कर रेलवे की तरफ से लगाई गई स्ट्रीट लाइटे आज कल शोभा की वस्तु बन गई है जबकि रेलवे स्टेशन रेल प्रशासन की अमृत स्टेशन योजना में शामिल हुई है।जब लाइटें लगी तों रेल यात्रा करने वाले और स्टेशन रोड से गुजरने वाले लोगों को लगा कि रात के अंधेरे से छुटकारा मिलेगा। वही इलाका विकसित होंगा,लेकिन लगनें के कुछ ही महीनों में आधे लाइटें जलना बंद हो गई वहीं अब तों अधिकांश सभी लाइटें जलना बंद हो गया है।

- Sponsored Ads-

 

लाइटे बंद होने से रात्री में यात्रियों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही स्टेशन रोड में रेल परिसर में दुकानों के आगे सड़क पर अंधेरा छा जा रहा है जिससे ग्राहकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोग लाइट की गुणवता पर ही सवाल उठा रहे हैं। लोगों में रेल के विभागीय अधिकारी के प्रति आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन से अभिलंब खराब लाइटें मरम्मत करा जलानें की मांग की।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article