अररिया: डॉ. मुनि ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा के सानिध्य में तेरापंथ भवन में मंगल भावना सह विदाई समारोह का आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: फारबिसगंज।फारबिसगंज के तेरापंथ भवन में आचार्य श्री महाश्रमणजी के विद्वान शिष्य डॉ.मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 3 के सानिध्य में मंगल भावना (विदाई समारोह) का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से लगभग 10:15 बजे तक चला। सर्वप्रथम युवक परिषद के तत्वाधान में सामूहिक सामायिक की गई उसके उपरांत मंगल भावना कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

 

सर्वप्रथम कन्या मंडल ने गीतिका के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए तदुपरांत तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष शैलेश वैद ने मुनि श्री के समक्ष अपने भाव रखें और कहा कि आपके सानिध्य पाकर यहां के युवाओं में एक नई ऊर्जा का प्रवाह हुआ है महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती कुसुम भंसाली ने अपने भाव रखते हुए कहा कि मुनिश्री आपका व्यक्तित्व बड़ा ही विराट है

- Sponsored Ads-

 

इसलिए हमारे शहर में ठाट-बाट है आपका सानिध्य पाने से ही हमें पता चला की वंदना कैसे करनी चाहिए सामायिक, प्रतिक्रमण, गोचरी, श्रावक कैसा हो, आदि अनेक जानकारियां मिली । सभी लोगों के मस्तक पर एक अलग ही चमक थी। जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष निर्मल मरोठी ने मुनि श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं धर्म संघ से बरसों से जुड़ा हूं तब से अब तक जो भी साधु संत हमारे क्षेत्र में आते हैं हमें नएपन का एहसास दिलाते हैं।

 

सभा अध्यक्ष ने मुनिश्री को आगामी चातुर्मास ऐतिहासिक होने की मंगलकामना प्रदान की।कार्यक्रम में अनूप बोथरा, दीपक समदरिया, रंजिता मरोठ, प्रभा सेठिया, नीलम बोथरा, गणेश डागा, निर्मल सेठिया सुमित डागा, राजश्री बैद, हर्षित बैंगनी, सारिका बैद, अनु धारेवा, किरणदेवी गोलछा, मोनिका सेठिया ने भिन्न-भिन्न तरीकों से अपने भाव रखें और मुनिश्रीजी की यात्रा सुगम ओर साताकारी हो ऐसी मंगल कामना की। मंच का संचालन महिला मंडल मंत्री समता दुगड ने किया। मुनि श्री ने नगरवासियों को सेवा भाव को सहराते हुवे अपनी अमृतवाणी प्रदान की।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article