- Sponsored Ads-
गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के करमैनी गांव निवासी
डॉक्टर निशा कुमारी सिंह लोगों को जागरूक किया
बिहार न्यूज़ लाइव कुचायकोट संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट /डा0 निशा कुमारी सिंह क्षेत्र में लोगों को एकुप्रेशर योग नेचुरोपैथी काउंसिल के माध्यम से जन जागरन का कार्य किया है!
- Sponsored Ads-
तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी भारत सरकार के सौजन्य से नेचुरोपैथी परामर्श शिविर का आयोजन किया जो बिहार में श्रेष्ठ रहा!
डा0 निशा कुमारी सिंह अपना आदर्श अपने पापा बैधनाथ सिंह, चिकित्सा गुरु डा0 श्री प्रकाश बरनवाल, डा0 बंदना शर्मा, डा0 आनंद बिरादर,डा0 कृष्ण कुमार को मानती है! डा0 निशा कुमारी सिंह सबको स्वास्थ्य के लिए एकयुप्रेशर काउंसिल के साथ मिलकर घर घर अपना संदेश दे रही है तथा महिला सशक्तिकरण को अपना मंजिल बना चुकी हैं.
- Sponsored Ads-