गोपालगंज: जिला अंतर्गत नेचुआ जलालपुर के निवासी डॉक्टर प्रकाश बरनवाल सफल पथ प्रदर्शक है !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

गोपालगंज जिला अंतर्गत नेचुआ जलालपुर के निवासी डॉक्टर प्रकाश बरनवाल सफल पथ प्रदर्शक है !

बिहार न्यूज़ लाइव कुचायकोट संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट / गोपालगंज जिला अंतर्गत नेचुआ जलालपुर के निवासी डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल सफल पथ प्रदर्शन है तथा डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल के कृतिक एवं व्यक्तित्व से देशभर के सभी तबके लोग चाहे वह अफसर हो नेता हो व्यवसाई हो किसान हो पुरुषों महिला हो युवा हो युवतियां हो या बालक ही क्यों नहीं है

- Sponsored Ads-

 

सभी डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल के गुणगान करते हैं तथा स्वयं स्वस्थ रहने की कला एक्यूप्रेशर को अपनाकर आत्मनिर्भर बने है तथा लोगों को बना रहे हैं धन्य हैं डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल के माता डॉ राधिका रानी एवं पिता चंद्रमा प्रसाद गुप्ता एवं दादा डॉक्टर रामवृक्ष भगत सतनामी जी जिनके घर में डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल का जन्म हुआ है

 

डॉक्टर श्री प्रकाश अध्यारिमक गुरु के रूप में विख्यात हैं तथा इनसे मिलने देश विदेश के लोग शुक्रवार को रामवृक्ष धाम नेचुआ जलालपुर में घुटना समस्या लेकर आते हैं तथा प्रशनचित होकर जाते हैं डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल के विषय में जानने के लिए वेबसाइट www.drshriPrakashbaranwal.com देखें

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article