सारण: डॉ० शर्मिला आनन्द को मिला शिक्षा सम्मान…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण  डेस्क:  शहर के कटहरी बाग में स्थित रिबेल किड्स केयर की निदेशक डॉ० शर्मिला आनन्द को प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान पाने के बाद डॉ० शर्मिला आनन्द ने कहा कि मैं तो ईमानदारी से अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित रहती हूं, एसोसिएशन द्वारा सम्मान के लिए मुझे भी चुना गया

 

इसके लिए एसोसिएशन के सभी लोगो का आभार। बताते चलें कि डॉ० शर्मिला आनन्द शहर में स्थित अंग्रेजी सिखाने वाली संस्थान रिबेल के प्रबंध निदेशक विक्की आनन्द की पत्नी है। डॉ० आनन्द कहती है कि मेरा पूरा परिवार शिक्षा के लिए समर्पित है।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article