गोपालगंज: डॉक्टर प्रकाश बरनवाल एक्यूप्रेशर योग नेचुरोपैथी के प्रचार प्रसार कर सभी को स्वयं स्वस्थ कराने की चला रहे मुहिम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव कुचायकोट संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट /आज की भागदौड़ की जिंदगी में आम आदमी किसी न किसी रोग से परेशान है तथा निरोग होने के लिए तत्पर है इसी क्रम में गोपालगंज लोगों को स्वयं स्वच्छ रखने की कला एक्यूप्रेशर योग नेचुरोपैथी का मुहिम गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर निवासी डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष एक्यूप्रेशर योग नेचुरोपैथी काउंसिल मुहिम चला रहे हैं तथा इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन ऑर्गेनाइजेशन एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी आयुष मंत्रालय के सहयोग से घर घर नेचुरोपैथी का अलख जगा रहे हैं तथा अपनी टीम के साथ एक्यूप्रेशर योग नेचुरोपैथी आरोग्य एवं परामर्श शिविर लगवा रहे हैं

 

डॉक्टर श्री प्रकाश बरनवाल रोगमुक्त भारत एवं एक्यूप्रेशर योग नेचुरोपैथी 21वीं सदी की सर्वोत्तम स्वयं स्वास्थ्य रहने की कला का प्रचार प्रसार कर जनता सरकार प्रशासनिक पदाधिकारी राज्यपाल राष्ट्रपति विभिन्न देशों के राजदूतों से मिलकर अपने मुहिम को साकार कर रहे हैं अपने टीम के डॉक्टर भदंत ज्ञानेश्वर डॉ आनंद बिरादर डॉ कृष्णा कुमार डा0 रामानुज प्रसाद डॉ सत्यानंद पाठक डॉ वंदना शर्मा डा0
रागिनी मिश्रा एवं डॉ निशा कुमारी सिंह डॉ पुष्पा रानी एवं अन्य बधाई के पात्र हैं!

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article