सुलतानगंज स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत बन रहे भवन का डीआरएम ने किया निरीक्षण

BHAGALPUR DESK
- Sponsored Ads-

सुलतानगंज.सुलतानगंज स्टेशन का मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने शनिवार को निरीक्षण किया.उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत बन रहे भवन सहित सभी चीजों की जानकारी लेते हुए कई निर्देश साथ चल रहे अधिकारियों को दिया. सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किये जाने का निर्देश दिया.

जिससे यात्रियों को काफी सुविधा स्टेशन पर मिलेगी.डीआरएम ने कहा कि कार्य की प्रगति को देखा. कुछ सुविधा जो जरूरी है. जो फेज वन में नहीं हो पायी है. उसे फेज टू में किया जायेगा. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीआरएम ने बताया कि ट्रेन की आवाजाही को देखते रात में भी कोच डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा बहाल की  जायेगी. पूछताछ केंद्र को भी तीन शिफ्ट में किये जाने पर विचार होगा.

- Sponsored Ads-

उन्होने कहा कि भादो मास में कांवरिया के भीड़ को देखते जरूरत के हिसाब से सर्वे करा कर यदि जरूरत महसूस होगी तो भादो मास में भी ट्रेन का ठहराव नहीं रुकने वाली ट्रेन का दिया जायेगा.सरायगढ़ देवघर ट्रेन के आवागमन को लेकर यदि रिक्वायरमेंट होगी तो जरूर आगे ट्रेन के आवागमन का तिथि विस्तार होगा.

बांका सांसद गिरधारी यादव के प्रतिनिधि पवन केसान ने डीआरएम को अंग वस्त्र से देकर सम्मानित किया. इस दौरान सुलतानगंज के विकास को लेकर उन्होंने 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा. सुलतानगंज स्टेशन पर भागलपुर अजमेर और अंग एक्सप्रेस का ठहराव,कवि गुरु एक्सप्रेस में दो कोच थ्री एसी एक औरदो कोच स्लीपर लगाने, जमालपुर देवघर पैसेंजर को 22 कोच के साथ चलाने, कमरगंज और अबजूगंज हॉल्ट पर पूर्व में रुकने वाली जमालपुर भागलपुर डीएमयू ट्रेन का ठहराव सहित अकबरनगर स्टेशन पर बांका राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव, अकबरनगर स्टेशन पर पीआरएस काउंटर को शुरू करने,सुलतानगंज स्टेशन पर लगे कोच डिस्प्ले बोर्ड को 24 घंटे चालू करने की व्यवस्था सहित 17 मांग किया गया.

डीआरएम ने हर संभव यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पहल का आश्वासन दिया. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह सहित मालदा डिवीजन के अधिकारी और सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे.

- Sponsored Ads-

Share This Article