नालंदा: नशा अपराध की जननी: डा.आशुतोष मानव….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ।नशीले पदार्थ की चपेट में आने से देश के नौनिहालों का भविष्य बर्बादी के कगार पर है। बड़ी संख्या में किशोर, युवा विभिन्न तरह का नशा करते हैं और अपने परिवार के लिए सरदर्द बन चुके हैं।उक्त बातें गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने बुधवार को मई हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित नशा विरोधी कार्यक्रम में कही ।

 

उन्होंने कहा क़ि बच्चे अगर नशा करने लगेंगे तो राष्ट्र भला कैसे मज़बूत बनेगा।स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।जब आप लोग बुरी लत के शिकार होंगे तो आने वाली पीढ़ी एकदम से बर्बाद हो जाएगी।

- Sponsored Ads-

 

सभी मानसिक गुलामी के शिकार हो जाएंगे।डा.मानव ने नशा को हर तरह के अपराध की जननी बताते हुए इससे दूर रहने की नसीहत दी है । इस दौरान सभी छात्र छात्राओं को नशीले पदार्थों के ख़िलाफ़ छेड़े गए जंग में शामिल होने का सामूहिक संकल्प दिलाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम लोकपाल ने की ।
       बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय 
 

- Sponsored Ads-

Share This Article