बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क प्रतिनिधि,भरगामा. फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को भरगामा थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुपरविजन से संबंधित कागजातों की जांच की. लंबित केसों की भी जांच पड़ताल की. साथ हीं उन्होंने हत्या,संगीन अपराध आदि संबंधित मामलों के अनुसंधान में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ हीं डीएसपी ने शराब मामले पर कहा कि हर हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.
इस दौरान डीएसपी ने अपराध और अनुसंधान से जुड़े हर मामले की समीक्षा की. उन्होंने क्राइम कंट्रोल पर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया. इस बैठक में थानों में वर्षों से लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटारा करने की बात कही. डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को कहा कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहें. ड्यूटी में लापरवाही बतरने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
लंबित केसों का जल्द से जल्द निष्पादन होना चाहिए. पुलिस अपने सूचनातंत्र को विकसित कर अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखें. थानाध्यक्ष समन्वय बनाकर जल्द फाइलों का निष्पादन करें. नियमित वाहन चेकिंग और पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए. फरार अपराधियों को गिरफ्तारी में तेजी लाए. मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार,एसआई संजय कुमार सिंह,राजनारायण यादव,अखिलेश कुमार,एएसआई गौरीशंकर यादव,परवेज आलम सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।