सारण: मोहर्रम को लेकर डीएसपी ने जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक कैमरे से होगी जुलूस की निगरानी, डीजे बजाने व हथियार के साथ जुलूस निकालने पर प्रतिबंध

मशरक में मोहर्रम पर्व को लेकर डीएसपी अमरनाथ ने फ्लैग मार्च निकाला। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष धनंजय राय दल बल के साथ मौजूद रहें। इस दौरान उन्होंने सदियों से चली आ रही परंपरा भाई चारे के साथ मोहर्रम पर्व को मिलजुल कर एक साथ मनाने का लोगों से अपील किया। फ्लैग मार्च मशरक थाना से निकाल कर सभी चौराहे और गांवों में घुमाया गया है,

- Sponsored Ads-

 

ताकि लोग भाईचारे के साथ एक साथ मोहर्रम पर को मना सके। उन्होंने कहा कि आप आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मोहर्रम पर्व को मनाए एवं किसी भी अफवाह में ना पड़े। क्योंकि मोहर्रम पर्व में माहौल बिगाड़ने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस विशेष नजर रखें हुएं हैं यदि ऐसा कोई करता है तो गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई की जाएंगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा नगर पंचायत समेत गावो में भारी संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती किया जायेगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article