बिहार न्यूज़ लाइव/(अंकित सिंह) भरगामा। महथावा स्वास्थ केंद्र की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण प्रारंभ होने से प्रसाशनिक सक्रियता पर सवाल खड़ा होने लगा है। स्वास्थ्य केंद्र भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार जहाँ पूर्व में असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी अररिया के पत्रांक 461 के आलोक में महथावा स्वास्थ केंद्र के नाम एक एकड़ पांच डिसमिल जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु अंचलाधिकारी भरगामा को पत्र लिखा था।
/साथ ही पत्र में स्वास्थ्य केंद्र के चाहरदीवारी बनाने की बात कही थी। मामले से आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया,जिलाधिकारी अररिया को भी प्रतिलिपि के माध्यम से मामले की जानकारी दी गई है। पत्र में यह भी कहा गया है कि बीते 3 फरवरी को चहारदीवारी निर्माण हेतु अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचलाधिकारी को पूर्व में भी पत्र लिखा गया था। एक तरफ स्वास्थ विभाग पंचायत सरकार भवन के निर्माण वाले स्थान को अपना जमीन बता अतिक्रमण हटाने के लिए अंचलाधिकारी को पत्र लिखा है।
वहीं ग्रामीण इस बात से खफा है कि बाजार एवं आसपास के टोले का जलनिकासी स्वास्थ केंद्र के जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनने से बाधित हो जाएगा। सम्पूर्ण क्षेत्र के पानी का बहाव इसी नाला होकर होता है। खासकर बरसात के मौसम में यह जल निकासी का मुख्य बहाव क्षेत्र है। इस बीच उक्त स्थल पर पंचायत सरकार भवन निर्माण प्रारंभ किये जाने से ग्रामीण संग स्वास्थ विभाग के कर्मी भी प्रसाशनिक उदासीनता से मायूस है।
फोटो: स्वास्थ केंद्र के प्रांगण में पंचायत सरकार भवन निर्माण का लगा बोर्ड।