फोटो: महथावा बाजार में अतिक्रमण के कारण लगा जाम
बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क अंकित सिंह| भरगामा अररिया.
भरगामा थाना क्षेत्र के सुकेला मोड़ से फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज चौक तक जाने वाली मुख्य मार्ग अवैध रूप से अतिक्रमण हो जाने के कारण महथावा बाजार में आए दिन जाम व अतिक्रमण की समस्या गंभीर होती जा रही है. जिस कारण आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम व अतिक्रमण इतना ज्यादा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कि कई घंटों तक समस्या बनी रहती है.
यही नजारा बुधवार को भी महथावा बाजार में देखने को मिला जहां मुख्य बाजार में घंटों जाम लगा रहा. बताया जाता है कि रोजाना दोपहर होते हीं जाम लग जाता है,जिससे बाहर निकले में आमजनों का पसीना छूट जाता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां जाम की समस्या गंभीर रहती है. जाम का मुख्य कारण रोड के किनारे अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण है. यहां ठेला पर फल एवं मिठाई बेची जाती है. आधा सड़क इनके कब्जे में रहती है. स्थिति यह होती है कि सुकेला मोड़ व सैफगंज बाजार की ओर से आने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है.
स्थिति यह होती है कि कुछ हीं क्षण में जाम की समस्या गंभीर हो जाती है. स्थिति यह हो जाती है की 10 मिनट का यात्रा तय करने में घंटों से ज्यादा समय लगता है. जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण है. सड़क के किनारे ऑटो खड़ा कर देना साथ हीं दोनों तरफ सब्जी का ठेला लगा दिया जाता है. जिस कारण सड़क सिकुड़ जाता है. जाम लगने पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. गर्मी के इस मौसम में जाम में लोगों का हालत खराब हो जा रहा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन यह सब देखते हुए मौन है. अतिक्रमण व जाम के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ बैठक तक सिमटकर रह गया है.
प्रशासनिक अधिकारी इसी रास्ते से आवागमन करते हैं. सब देखते हुए भी वह अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करते. कहीं चार तो कहीं पांच फीट सड़क बची है. इस पर भी वाहनों की कतार लगी रहने से रोज घंटों जाम लगा रहता है. नतीजतन लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है,यहां अतिक्रमण बड़ी समस्या बन गयी है. यहां के दुकानदारों ने भी आधी दुकानें सड़क पर लगा रखी है. बाजार में बाइक भी बेतरतीब खड़े रहते हैं. दुकानों के सामने दाे पहिया व चारपहिया वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में अगर कोई चार व तीन पहिया वाहन मुख्य बाजार में आ जाए तो पूरा रास्ता हीं जाम हो जाता है. फिलहाल अतिक्रमण की समस्या से यातायात भी बदहाल है. स्थानीय बुद्धिजीवी व पीड़ित लोगों के अनुसार बाजार की सड़कें अतिक्रमण की भेंट चढ़ गयी है. ये इतनी सिकुड़ गई है,कि कई बार पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
रात में 10 से 15 फीट तक चौड़ी नजर आने वाली सड़कें दिन में चार से पांच फीट की गली में तब्दील हो जाती है. इस समस्या को लेकर जब फारबिसगंज डीसीएलआर अंकिता सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अतिशीघ्र अतिक्रमण खाली कराकर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाया जाएगा.