मधेपुरा: चूल्हे की चिंगारी से अचानक लगी आग से दो घर जलकर राख,घर में रखे सभी आवश्यक सामग्री समेत लाखो की समान जलकर भस्म…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

चूल्हे की चिंगारी से अचानक लगी आग से दो घर जलकर राख,घर में रखे सभी आवश्यक सामग्री समेत लाखो की समान जलकर भस्म.

:बेटी की शादी में उपहार स्वरूप घर में रखे पलंग कुर्सी जेवरात और कई कीमती सामान हुआ हुआ भस्म:

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भतखोरा पंचायत के सोनवर्षा टोला स्थित वार्ड संख्या 7 में अचानक लगी आग से दो घर जलकर हुआ राख, घर में रखे करीब एक लाख से अधिक की आवश्यक समान भी जलकर हुआ भस्म.

 

बता दें कि आग की सूचना पाकर मौके वारदात पर पहुंची अग्नि शमन दस्ता ने आग पर किया काबू. पीड़ित परिजनों के मुताबिक घर में रखे शादी का सामान ट्रांक सिलाई मसीन समेत कई आवश्यक समान जलकर भस्म हो गया बताया जा रहा है कि बीते कुछ माह पूर्व पीड़ित परिवार के यहां बेटी की शादी हुई थी

 

जिसमे कई कीमती सामान दान स्वरूप उपहार के लिए रखा हुआ था जो सभी कीमती सामान जलकर खाक हो गया. वहीं मुरलीगंज सीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांचों उपरांत सरकारी नियमानुसार पीड़ित परिजन को मुवावजे की भुगतान की जाएगी.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article