ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ नही तो द बर्निंग कार मे जा सकती थी दूल्हे समेत कई लोग की जान, सीवान के मलमलिया बाजार स्थित ओवर ब्रिज पर दूल्हे के कार में लगी आग, देखते देखते बच गया सिर्फ कार का अवशेष

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

मलमलिया बाजार स्थित ओवर ब्रिज पर दूल्हे के कार में आग लगने से धु-धुकर जली, सभी सवार सुरक्षित

भगवानपुर / थाना क्षेत्र के मलमलिया बाजार स्थित महमदपुर छपरा हाइवे सड़क पर बने ओवरब्रिज पर उस समय ऑफर तफरी मच गई जब छपरा के तरफ से आ रही बरेजा कार के अचानक से शर्ट शर्किट के वजह से आग लग गयी और कार धु-धुकर जलने लगी। बतादे की गुरुवार की संध्या छपरा से शादी में दूल्हे को लेकर जा रही कार के अचानक से शर्ट शर्किट होने के वजह से आग लग गयी जिसकी भनक कार चालक को लग गयी और कार चालक ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को तुरंत ही ओवरब्रिज पर ही रोक दी जिसके बाद तुरंत सभी लोक बाहर निकले कार के सवार सभी लोग के निकलते ही कार धु -धुकर जलने लगी।

- Sponsored Ads-

हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए, आग लगने के तुरंत बाद पूरा हाइवे सड़क जाम हो गया तथा स्थानीय लोगो के मदद व फायर ब्रिगेड के गाड़ी के मदद से आग को बुझाया जा सका हालांकि आग लगने का बाद से कार के सवार दूल्हे समेत सभी लोग मौके से गायब है तथा किसी प्रकार की कोई हताहत नही हुई है।

- Sponsored Ads-

Share This Article