समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन पंचायत अंतर्गत वार्ड-3 में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के दौरान बीच बचाओ करने वाले एक व्यक्ति का फटा सिर..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क:  खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन पंचायत के वार्ड-(3)शोभन टारा में आज दो गुटों की समस्या के समझौता करने के दौरान बीच बचाव करने वाले शोभन टारा निवासी रामसागुन महतो के 35 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार का सिर बुरी तरह फट गया। जिसे स्थानीय लोगो ने पहले इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर लाया गया परंतु मौजूद चिकित्सक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रेफर कर एंबुलेंस से सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

 

जहां सदर अस्पताल के डॉक्टर ने जख्मी की हालत गम्भीर होते देखकर प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि गुड्डू कुमार बीच बचाव करने गए थे।जहां उपेंद्र महतो के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार ने पीछे से रॉड से प्रहार कर दिया।रॉड गुड्डू के सिर पर लगा और गुड्डू का सिर बुरी तरह फट गया।साथ हीं दूसरे व्यक्ति उमेश कुमार के 20 वर्षीय पुत्र राजदेव वर्मा भी चोटिल हो गया है।

- Sponsored Ads-

 

जिस कारण उसके नाक से बहुत ब्लीडिंग हो रहा है।तथा घटना से संबंधित आवेदन खानपुर थाना को दिया गया है।परंतु समाचार प्रेषण तक एफ आई आर नहीं हो सका है।वही शोभन टारा गाँव में दो गुटों के बीच मार पीट की घटना के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि एक लिखित आवेदन दिया है।घटना को जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

- Sponsored Ads-

TAGGED:
Share This Article