हाजीपुर: राघोपुर के रुस्तमपुर में लगाए गए अपना पंचायत अपना प्रशासन कैंप के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद,अधिकारियों को दिए निर्देश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव/_डॉ०संजय(हाजीपुर)-जिलाधिकारी,वैशाली,यशपाल मीणा के द्वारा राघोपुर पहुंचकर सर्किट हाउस निर्माण को लेकर चयनित भूमि,अपना पंचायत अपना प्रशासन शिविर एवं कच्ची दरगाह से बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पथ का हेमन्तपुर में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा रुस्तमपुर पंचायत के वार्ड-13 जेटली के निकट एवं रुस्तमपुर पंचायत के भरत चौक के निकट सर्किट हाउस को लेकर भूमि का निरीक्षण किया गया एवं वरीय पदाधिकारियों से विमर्श किया गया।

रुस्तमपुर वार्ड 13 में स्थानीय लोगों ने नल जल योजना से वंचित होने की शिकायत जिलाधिकारी से की जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को 15 दिनों के अंदर प्रखंड के सभी वार्डों में सर्वे कराने का निर्देश दिया ।

- Sponsored Ads-

जिलाधिकारी के द्वारा अपना पंचायत अपना प्रशासन 2.0 अंतर्गत राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय रुस्तमपुर में लगाए गए प्रशासनिक कैंप का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कैंप में आए हुए लोगों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनी तथा कैम्प में जो आवेदन प्राप्त हुए उसे एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने और प्रखण्डों के चिन्हित नोडल पदाधिकारियों को निष्पादन कार्य का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि यहां विद्यालय भवन की चहारदीवारी मनरेगा के माध्यम से बनवा दिया जाए और कैंपस में ही निर्मित किसान भवन के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछताछ की गई और उसके फंक्शनल होने की जानकारी प्राप्त की गई।मनरेगा पीओ को निर्देश दिया गया कि मोहनपुर पीएचसी की बाउंड्री कराना एक सप्ताह के अंदर शुरू कराएं।उन्हें पूर्व में भी इसके लिए निर्देश दिया गया था,परंतु यह कार्य उनके द्वारा नहीं की गई तो जिलाधिकारी के द्वारा फटकार भी लगायी गयी।

 

वहीं,उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि राघोपुर प्रखंड के मनरेगा पीओ के क्रियाकलापों की जांच करें।वहाँ सीडीपीओ की अनुपस्थिति पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई । शिविर में 16 टेबल पर आवास,मनरेगा,आपूर्ति, आंगनवाड़ी,बिजली, सहकारिता, चिकित्सा,शिक्षा विभाग से संबंधित 266 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौके पर ही 188 आवेदन का निष्पादन किया गया।

लौटते समय जिलाधिकारी के द्वारा दीघा से दीदारगंज तक निर्माणाधीन जेपी गंगा पथ का राघोपुर अंचल के जाफराबाद टोंक में स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं पदाधिकारियों को किसी भी तरह की रुकावट या बाधा कार्य में नहीं आए इसको सुनिश्चित कराने एवं कार्य को और गति देने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी,हाजीपुर,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी,राघोपुर उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article