एसडीएम के औचक निरीक्षण में गायब मिले कई कर्मी,गैर हाजिर कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा (अररिया)

एसडीएम के सख्त रुख के बावजूद सरकारी कार्यालयों में कर्मी की लेटलतीफी समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। भरगामा प्रखंड मुख्यालय के कुछ पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए कार्यालय देर से आना और जल्दी जाना आम बात हो गया है। ऐसा नहीं है कि देर से आने वाले अथवा बिना सूचना के गायब रहने वाले कर्मियों पर समय-समय पर विभागीय कार्रवाई नहीं होती है,लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। फलस्वरूप कुछ कर्मी अपने कार्यालय से अक्सर नदारद रहते हैं। बता दें कि बुधवार को फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन ने भरगामा प्रखंड के विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये। अचानक निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम को देखकर प्रखंड के विभिन्न विभागों के कर्मियों में अफरा-तफरी मची रही।

- Sponsored Ads-

निरीक्षण के क्रम में एसडीएम सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय पहुंचे,उसके बाद वह अंचल,बाल विकास परियोजना कार्यालय,मनरेगा,आवास,आरटीपीएस,आधार,पीडीएस गोदाम,आपूर्ति,आवास,स्वच्छता,बीआरसी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर सहित कई महत्वपूर्ण संस्थानों का भी निरीक्षण कर कार्य पदस्थिति की बारीकी से समीक्षा की। उक्त कार्यालय का निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजियों का अवलोकन करते हुए सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को ससमय कार्यालय में उपस्थित होने के साथ-साथ प्रतिदिन बायोमेट्रिक हस्ताक्षर बनाने का निर्देश जारी किया।

कहा गया कि सभी कर्मी अपने कार्यालय में बायोमेट्रिक से अपना उपस्थिति दर्ज करायेंगे अन्यथा उन्हें अनुपस्थित समझा जायेगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जयशंकर झा से धान अधिप्राप्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए पारदर्शी तरीके से धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम के निरीक्षण में पीडीएस गोदाम में सबसे अधिक अनियमितताएं पाई गई है। बताया जाता है कि एसडीएम के द्वारा पीडीएस गोदाम का स्टॉक पंजी,वाहन एग्रीमेंट,डीलर रिसीविंग रजिस्टर का जांच किया गया। जांच के क्रम में एसडीएम ने रजिस्टर्ड रजिस्टर की मांग की,लेकिन गोदाम कर्मी उसे प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।

स्थिति स्पष्ट करते हुए सहायक गोदाम प्रबंधक (एजीएम) विनीता कुमारी ने एसडीएम को आश्वस्त किया कि अगली जांच के दौरान सभी आवश्यक अभिलेख उपलब्ध करा दिए जाएंगे। एसडीएम रंजीत कुमार रंजन ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी दायित्वों में लापरवाही और अभिलेखों में अनियमितता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसडीएम ने सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय आने और अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। इस दौरान पूछने पर एसडीएम ने बताया कि काफी समय से उक्त कार्यालय से कर्मियों को गायब रहने की सूचना मिल रही थी,जिसके बाद उन्होंने उक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बिना सूचना के गयाब कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई होगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment