नई दिल्ली।अखिल भारतीय हिंदू महासभा (युवा मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता ई. आदित्य सिंह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी से मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।उन्होंने कहा,दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्रीमती रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई।
वे जमीनी स्तर से राजनीति में सक्रिय रही हैं—कैंपस राजनीति, प्रदेश संगठन, नगर निगम प्रशासन से लेकर विधायक और अब मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे पूरी निष्ठा से दिल्ली के विकास के लिए कार्य करेंगी।
आदित्य सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को विश्व की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प लिया गया है, उस दिशा में मुख्यमंत्री जी पूरी लगन और समर्पण से काम करेंगी।दिल्ली की माताओं-बहनों ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं के साथ भाजपा को आशीर्वाद दिया है, उन्हें पूरा करने के लिए आपकी सरकार दिन-रात कार्य करेगी।मुख्यमंत्री को सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ!