सारण: उज्ज्वला योजना के तहत 2 दर्जन महिलाओं को ई चांदनी प्रकाश ने वितरित किया फ्री गैस कनेक्शन….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  छपरा: समाजसेविका इंजीनियर चांदनी प्रकाश में बुधवार को पीएम उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन, रेगुलेटर ,चूल्हा का वितरण किया.

बुधवार को उन्होंने अपने हथुआ मार्केट प्रकाश ऑर्नामेंट्स स्थित आवास पर कैंप लगाकर दो दर्जन से अधिक लोगों के बीच निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्य क्रम लगातार चलता रहेगा जो भी जरूरतमंद महिलाएं हैं उनको निशुल्क गैस कनेक्शन देने का कार्य लगातार जारी रहेगा. महिलाओं को संबोधित करते हुए चांदनी प्रकाश ने कहा कि जिसकी जैसी जरूरत है उसको मैं पूरा करने का कार्य करुंगी. जनता की जो भी जरूरत है,

- Sponsored Ads-

 

जो भी समस्या है आप सब मुझ तक बेहिचक पहुंचने का कार्य करें मैं हर समय लोगों के लिए जगह खड़ी हूं. उन्होंने कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं का लोगों को तक पहुंचे इसके लिए मेरा प्रयास है, उन्होंने कहा कि लोगों का निशुल्क राशन कार्ड बन जाए, फ्री गैस कनेक्शन मिल जाए समेत जो भी जरूरत के कार्य हैं लोगों के लिए किए जाएंगे. फ्री गैस कनेक्शन पाने वाली महिलाओं ने इंजीनियर चांदनी प्रकाश का सहृदय धन्यवाद दिया. वही चांदनी प्रकाश ने कहा कि ओम इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी के सहयोग से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया है.

 

पहले से ही जो भी जरूरतमंद महिलाएं थी उनको चिन्हित करके उनके कनेक्शन के लिए अप्लाई कराया गया था. महिलाओं को पहले मिट्टी के चूल्हा पर खाना बनाना पड़ता है लेकिन अब गैस कनेक्शन मिल जाने पर उनकी जिंदगी बदलेगी.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article