सारण: इ -लॉटस शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रन्तिकारी पहल राजेश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: एकमा।
बिहार में शिक्षा की नई पहल इ – लॉटस यानी लाइब्रेरी ऑफ़ टीचर एंड स्टूडेंटस एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म है जिसका उपयोग कर सरकारी स्कूल के बच्चे अपने भविष्य को सही दिशा दें सकते हैं ।

 

सोमवार के दिन अलख नारायण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ लाइब्रेरियन श्री राजेश कुमार सिंह ने इस इ लाइब्रेरी के बारे में विद्यालय के छात्रों को एक सेमिनार में विस्तार से बताया.

- Sponsored Ads-

श्री सिंह ने अपने एक घंटे के सारगर्भित सम्बोधन में बिहार सरकार की इस शानदार पहल इ लॉटस एप्प का कैसे यूज़ करें,कक्षा 1 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं किस प्रकार अपने क्लास के कैंटेंट को पढ़े व उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इतना ही नहीं छात्र किसी भी सब्जेक्ट के चैप्टर को ठीक से समझने के लिए उस पर आधारित विडिओ भी देख सकते हैं जिससे की उस विषय पर उनका क्लियर कांसेप्ट बनेगा.

उन्होंने आगे कहा की बच्चे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना फीडबैक भी दे सकते हैं साथ ही बच्चे इस प्लेटफार्म पर बिहार बोर्ड व इंटर की भी तैयारी भी कर सकते हैं

दो बार लगातार नेट उत्तीर्ण एवं 7 राज्यों का सेट क्वालीफाई राजेश सारण जिले में अपने नवचारों व नई पहलों के लिए जाने जाते हैं. आपके इस पहल से बच्चों में इ लॉटस के प्रति काफी उत्साह देखा गया
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण भगवान यादव, शिक्षक जीतेन्द्र कुमार पाण्डेय, आफताब आलम, मनोरमा कुमारी, राजन कुमार एवं बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थिति थे..

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article