सारण: सूखा गीला कचरा उठावा को लेकर ईं-रिक्सा तथा ठेला को किया गया रवाना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  सोहन ठाकुर
परसा।प्रखंण्ड के अन्याय पंचायत में सूखा गीला कचरा उठावा को लेकर बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह,मुखिया अनिता देवी,प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर पंचायत में ई-रिक्सा तथा ठेला को रवाना किया।

 

इस दौरान बीडीओ डॉ दीपक सिंह ने कहा कि सरकार ने शहर की तरह गाँव को भी सुंदर और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से योजना को चालू किया है।इस महत्वकांक्षी योजना के तहत स्वच्छा कर्मी द्वारा प्रत्येक वार्ड में गीला,सूखा कचरा उठावा करना है।

- Sponsored Ads-

 

उस कच्चे को पंचायत स्तर पर निर्मित कचरा डंप में डालने की बातें कही।बीडीओ ने सभी कर्मी को जिम्मेवारी के साथ काम करने का निर्देश दिया।वही मुखिया अनिता देवी ने कहा कि सरकार की इस योजना से गाँव सुंदर और स्वच्छ होगा।उन्होंने सभी कर्मी तथा ग्रामीणों से योजना को सफल बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग करने का अपील किया।

 

इस मौके पर बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह,मुखिया अनिता देवी,मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह,पंचायत सचिव मो आशीफ,कनीय अभियंता नावेद अंसारी,रंजय कुमार,पिन्टू सिंह,मनोज राय,रवि कुमार कार्यपालक सहायक गुड्डू कुमार अजित कुमार आर्य,उप मुखिया सरिता देवी,कामेश्वर राय,मुन्ना सिंह समेत सभी वार्ड सदस्य,स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article