भूकंप से दहला तुर्की, भारत से भेजे गए सुरक्षा टीमें, देखें तस्वीरें

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज लाईव\  तुर्की में आए भूकंप से मचा हाहाकार कई लोगों का आशियाना हुआ टूट कर खाक कई लोगों ने गवाही अपनी जान! तुर्की में जैसे मानो तो विपत्ति आ गई हो तुर्की सोमवार को भूकंप के झटकों से दहल गया यहां बीते 24 घंटों में भूकंप के 3 झटकों से दहशत फैली रहेंगे हुकम से अब तक तुर्की और सीरिया में हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 11000 लोग घायल होने की खबर सामने आई है सीरिया में भी भूकंप के बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है आपको बताते चलें कि यहां भूकंप से अब तक कई लोग अपनों को खो बैठे हैं!

तुर्की एक के बाद एक आए भूकंप के झटकों से दहल चुका है. सोमवार शाम को तुर्की में भूकंप का तीसरा झटका आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 रही. तुर्की और सीरिया में अब तक भूकंप से 2600 लोगों की मौत हो गई है जबकि 11,000 लोग घायल हो गए है.
तुर्की में आए महा विनाशकारी भूकंप में फंसे हजारों लोगों की मदद के लिए भारत से एनडीआरएफ की तीसरी टुकड़ी आज वाराणसी से रवाना हो गई. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 11 {NDRF} OR CSSR की 51 सदस्यी टीम अपने राहत बचाव के सभी साजो सामान के साथ एयरपोर्ट के विमान में सवार होकर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई है.

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article