मुंगेर: सत्यम शिवम सुंदरम की भावना से दी गई शिक्षा अच्छे शिक्षण संस्थान की है पहचान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट त्रि -दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को लल्लू पोखर स्थित सरस्वती शिशु, विद्या मंदिर में आचार्य को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा कि सत्यम, शिवम, सुंदरम की भावना से दी गई शिक्षा ही अच्छे शिक्षण संस्थान का पहचान होता है. अपने लक्ष्य का ध्यान रखकर हम सभी पूरे वर्ष कार्य को संपादित करें.

 

इससे पूर्व विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह शिक्षा की उत्तम व्यवस्था की विभिन्न योजनाओं पर बल दिया योग के साथ ही साथ अभिभावक सम्मेलन, अभिभावक गोष्ठी, मातृ गोष्ठी को नियमित करने की योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. विभाग सह प्रमुख राजेश कुमार ने कहा विद्यालय संकुल तथा विभाग की कार्य योजनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य हम सभी को करना है. इस अवसर पर आचार्य सुभाष कुमार अम्बेष्टा, पंकज कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार,  शिक्षिका निभा कुमारी, शिप्रा कुमारी, श्वेता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, सुनीता,  काव्या सहित अन्य लोग मौजूद थे .

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article