सारण: हर्षोउल्लास के साथ ईद दुल अजहा किया गया नमाज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा।प्रखंड व नगर पंचायत परसा बाजार के विभिन्न मुस्लिम समुदाय महल्लो में सोमवार को ईद-दुल-अजहा की नमाज को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा दीपक कुमार सिंह परसा नगर कार्यपालक पादाधिकारी मो ओसामा इब्न मंसूर थानाध्यक्ष सुनील कुमार समेत प्रखण्ड व नगर के अन्य कर्मचारी व पादधिकारीगण ने सोमवार की सुबह से ही पुलिस बल के साथ पूरे दिन गश्ती लगाते रहें।बीडीओ डा दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ईद-दुल-अजहा का त्यौहार पर किसी को भी बिहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।

 

तथा गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी लोगों से अपील किया कि किसी भी अफवाह में नही परे।तथा सभी सरकारी नियमों का शत प्रतिशत पालन करें.थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि ईद-दुल-अजहा का त्यौहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए था.मिली प्राप्त जनकारी के अनुसार प्रखंड के चेतन परसा जमा मस्जिद हरपुर परसा सैदपुर पोखरपुर सराया साहो माड़र परसौना बलहा अन्याया विशुनपुर चादपुरा लालपुर पचरुखी अंजनी फिरोजपुर समेत सभी मुस्लिम समुदाय महल्लो के लोगों ने अपने अपने मस्जिदों व ईदगाहों में सोमवार की सुबह ईदु-दुल-अजहा की नमाज अदा किया गया.

- Sponsored Ads-

 

मौलाना मो अख्तर रजा मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद करमुल्लाह अख्तर अली मोहम्मद युसुफ मो सलीम अंसारी मो फिरोज ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह नही पड़ना है।आपसी भाई चारे के साथ एक दूसरे मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से ईद उल अजहा का त्यौहार सोमवार को संपन्न हो गया.हाफिज एजाज अहमद मो शहीम मौलाना शाहिद रजा मोहम्मद हुसैन मो अली हशन मो शोहैल जियाउलहक नदीम सिद्दीकी मो अली शेर शाकिब हुसैन सलामत हुसैन मो मोख्तार आलम मो अजमत समेत हजारो लोगों ने अपने अपने मस्जिदों व ईदगाहों में ईद उल अजहा का नमाज आदा किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article