अररिया: धूमधाम से मनाई गई ईद,लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दी बधाई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

फोटो: ईद के अवसर पर नमाज अदा करते अकीदतमंद.

 बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: अंकित सिंह | भरगामा/अररिया.माह-ए-रमजान पूरा होने की खुशी में गुरुवार को ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. वहीं पुलिस-प्रशासन की ओर से ईद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भरगामा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ईद उल फितर की नमाज पुरी श्रधा के साथ अदा किया गया.वीरनगर,कदवाहा,नुरचक, हिंगवा,धनेश्वरी,बैजूपट्टी,मानुल्लाहपट्टी,सिरसियाकला,सिरसिया हनुमानगंज,महथावा,शंकरपुर आदि ईदगाहों पर ईद उल फितर की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच अदा किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम अकिदतमंदों ने श्रधा के साथ ईद की नमाज अदा किया.

- Sponsored Ads-

 

ईद की नमाज कदवाहा ईदगाह पर हजरत मौलाना कारी सैफुल्ला साहब ने पढा़ई,जबकि नुरचक ईदगाह पर मुफ्ती एजाज अहमद काश्मी ने पढा़ई. इस दौरान कारी सैफुल्ला साहब ने कहा कि दुनिया में अमन शांति की जरूरत है,मुसलमान हुस्न एखलाक से आगे बढ़ सकते हैं,आज एखलाक की बहुत कमी आ गई है,इस में एसलाह की जरूरत है. वहीं मुफ्ती एजाज अहमद काश्मी ने कहा कि इल्म दिन शिक्षा के बगैर कोई भी कौम तरक्की नहीं कर सकती है,इसलिए शिक्षा हांसिल करने की शख्त जरूरत है. मदरसा इमदादुल गुर्बा वीरनगर के सिक्रेट्री कैसर रहमानी ने बताया कि आपसी भाईचारा का प्रतीक भरगामा प्रखंड के सबसे बड़ी ईदगाह वीरनगर में ईद उल फितर की नमाज अदा किया गया.

 

ईद को भाईचारे और सद्भाव का त्योहार बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मौके पर हम दुआ करते हैं कि देश में सैकड़ों वर्षों से कायम भाईचारा और सद्भाव और प्रगाढ़ हो. इस मौके पर पूर्व मुखिया बसीर उद्दीन,पूर्व मुखिया फैयाज अहमद,पैक्स अध्यक्ष नुर कौशर,सरपंच नजाम उद्दीन,प्रोफेसर जशीम साहब,इमतियाजुल हक,डॉ.फारान ने बताया कि ईदगाह पर मेला का आयोजन किया गया,जहां एक तरफ बच्चे सामान खरीदने में मशगूल रहे. तो वहीं दूसरी ओर रोजेदार ईद नमाज अदा करने के बाद देश और दुनिया के लोगों के लिए अमन और शांति का दुआ मांगा. इस अवसर पर पुर्व जिला परिषद सदस्य रमेश मेहता,रामदेव राम,मनोज कुमार,महेंद्र शर्मा के अलावे भरगामा पुलिस सदलबल मुस्तैद रहे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article