सारण: पीएम श्री केवि में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक

 शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में शिक्षा सप्ताह आरंभ हुआ। प्राचार्या रंजना झा ने शिक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम को विद्यालय के बच्चो एवम अभिभावकों के साथ साझा किया। इको क्लब के तहत शनिवार को “एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र अपनी मां की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। 

- Sponsored Ads-

 

विद्यालय के खाली परिसर में बच्चो ने अपनी मां के साथ दर्जनों फलदार पौधा लगाया साथ ही उस पौधे के पास अपने एवम अपनी मां के नाम का टैग बोर्ड लगाया। प्राचार्या श्रीमती झा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के 5 करोड़ पौधारोपण कार्यक्रम के लक्ष्य में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक का एक छोटा सा योगदान रहा जिसमें बच्चों एवं उनकी माताओं ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया। इको क्लब के प्रभारी एवं उनके सदस्यों के द्वारा पौधों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने के उपायों को बच्चों के साथ साझा किया गया।

 

कार्यक्रम में छात्रों ,शिक्षकों तथा अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनकी माता एवं धरती माता से जोड़ना है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने अपनी माताओं के चरण स्पर्श किए एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article