बिहार न्यूज़ लाईव रघुनाथपुर, सीवान डेस्क: रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन 80 साल से अधिक के मतदाताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। बीडीओ द्वारा चिन्हित मतदाताओं को अपने प्रकोष्ठ में बैठा कर सबसे पहले उनका कुशल क्षेम जाना गया व आज के दिन के बारे जानकारी दी गई।
इसके साथ श्री कुमार ने इन बुजुर्गो से उनसे पेंशन या अन्य सरकारी लाभ मिलने या न मिलने के बारे में भी पूछा।सम्मान पाने वालो में कौसड निवासी जंगबहादुर सिंह 103 वर्ष, लालपति देवी 94 वर्ष, फुलदेव राय 94 वर्ष, कौसड मठिया निवासी सुदामा देवी 99 वर्ष, रघुनाथपुर निवासी जयश्री चौरसिया 87 वर्ष और धरिछन यादव 99 वर्ष का नाम शामिल है। मौके पर बीएलओ सुनील कुमार सिंह, विनय कुमार, अनिल कुमार मिश्र, संजीव कुमार पांडेय, अरविंद तिवारी, प्रकाश कुमार आदि मौजूद रहे।