रेलवे क्रॉसिंग पर गिरी बाइक सवार बुजुर्ग महिला, शिक्षा मंत्री ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:अजमेर में रविवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर एकदिवसीय दौरे पर अजमेर आए थे। जहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मंत्री नागौर के लिए रवाना हो रहे थे, तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार बुजुर्ग महिला गिरकर घायल हो गई और बेहोश हो गई।

इसके बाद मंत्री ने अपनी गाड़ी से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायल महिला को उठाया और अस्पताल पहुंचाया घटना को देखकर मंत्री दिलावर ने बिना देर किए अपना काफिला रुकवाया और तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्वयं घायल महिला को संभाला और अपने राजकीय वाहन में बैठाकर अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। मंत्री ने अपने वाहन से ही महिला को राजकीय उप चिकित्सा केंद्र, पुष्कर पहुंचाया और भर्ती करवाया। चिकित्सकों को दिए बेहतर इलाज के निर्देश अस्पताल पहुंचकर मंत्री दिलावर ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. अभिजीत को निर्देश दिए कि महिला को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने तब तक अस्पताल में रुककर स्थिति की जानकारी ली, जब तक डॉक्टरों ने उन्हें आश्वस्त नहीं कर दिया कि महिला की हालत अब स्थिर है।

- Sponsored Ads-

घायल महिला की पहचान और हादसे का कारण पुलिस व चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, घायल महिला का नाम लाली रावत (48) पत्नी रतनलाल रावत निवासी बड़ी होकरा थाना पुष्कर है। वह अपने पुत्र लक्ष्मण के साथ मोटरसाइकिल पर अजमेर की ओर जा रही थी।

रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक चक्कर आने के कारण वह चलती बाइक से गिर पड़ी, जिससे उसे सिर और हाथ में चोटें आईं। अस्पताल से नागौर के लिए रवाना हुए मंत्री महिला को अस्पताल में भर्ती कराने और आवश्यक उपचार सुनिश्चित करने के बाद मंत्री मदन दिलावर अपने नागौर प्रवास के लिए रवाना हो गए।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment