सारण: विधुत मानव बल को करेंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  परसा :-परसा विशुनपुर मुख्य मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय चेतन परसा के समीप विद्युत पोल पर काम कर रहे युवक मानव बल कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक नगर पंचायत परसा बाजार के खोजौली वस्ती निवासी स्व रामएकबाल सिंह का पुत्र जयलाल सिंह 45वर्षीय बताया गया है । घटना की सूचना मिलते ही स्वजन सहित परसा विद्युत पावर स्टेशन से जुड़े मानव बल कर्मियों की भीड़ जमा हो गई ।

मिली जानकारी के अनुसार जयलाल मिस्त्री परसौना फीडर में लाइन जोड़ने को लेकर शट डाउन लिया था ।लेकिन बिना सूचना के कैसे उस फेज में लाइन दौड़ा और काम कर रहे मिस्त्री जयलाल को पोल से फेक दिया । घटना को देख अचेतावस्था में उसे आस पास के लोग दौड़े और उसे आनन फानन में सीएचसी परसा लाए।जहा चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना मिलते ही स्वजनो के रोदन क्रंदन से कोहराम मच गया । इधर घटना की सूचना दिए जाने के बाद बिजली विभाग के कोई अधिकारी नही पहुंचे तो ग्रामीणों में आक्रोश हो गया ।और शव को स्ट्रेक्चर से ही परसा चौक पर रखकर यातायात जाम कर दिया ।

- Sponsored Ads-

थानाध्यक्ष सुनील कुमार के समझाने के बाद शव को हॉस्पिटल लाया गया ।जहा ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारी को बुलाने की मांग पर अरे थे ।लेकिन इस बार थानाध्यक्ष की किसी ने न सुनी और ग्रामीण शव को पुनः परसा चौक पर लाकर रखकर दुबारा अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे ।जिस कारण सड़क के दोनो ओर गाड़ियों को लंबी कतारें लग गई । प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस घटना में आखिर विद्युत विभाग के अधिकारी आवे और अपने स्तर से जांच करे ।

सारण एक्सक्यूटिव मदन कुमार झा,सोनपुर एसडीओ,परसा कनीय अभियंता हरिशंकर प्रसाद,थानाध्यक्ष सुनील कुमार , विधायक छोटेलाल राय, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह,ने पप्पू कुमार राय,वार्ड पार्षद धर्मेंद्र राय, सूरज कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद शिव कुमार सिंह के सहयोग से करीब डेढ़ घंटे बाद मृतक के बारिश को सहायता के रूप में आपदा के तहत छ लाख पचास हजार रुपये देने ,नौकरी व पेंशन देने का दिए गए आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और यातायात बहाल हुआ ।

घटना को लेकर स्वजनो में मां कुंती देवी,पत्नी नीलम देवी,भाई ओम प्रकाश सिंह,जय प्रकाश सिंह,जय किशोर सिंह,रंजीत सिंह,पुत्र अभिषेक कुमार,सोनू कुमार व एक पुत्री काजल कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article