भागलपुर , बिहार न्यूज लाईव।बुधवार को बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले स्मार्ट मीटर वापस कराने और 24 घंटे नियमित बिजली की आपूर्ति की मांग को लेकर मोमबत्ती जुलूस निकाला गया।जुलूस में विभिन्न संगठनों राजनीतिक दलों व्यवसायों और महिलाओं ने अंबेडकर चौक से लेकर खलीफाबाग चौक तक भाग लिया।जुलूस में शामिल।लोगों ने कहा कि जनता बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से पूरी तरह आक्रोशित है और भागलपुर में अंधेरे का जो साम्राज्य बन रहा है
उसका हम जोर-शोर से विरोध करते हुए संघर्ष को जारी रखेंगे और अगला कार्यक्रम 17 जून को मुजाहिदपुर स्थित पावर हाउस के सामने शांतिपूर्ण धरना संध्या एवं प्रदर्शन संध्या 4 बजे किया जाएगा।मोमबत्ती जुलूस का नेतृत्व बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता, नगर संयोजक कमल जायसवाल, प्रवक्ता इंजीनियर अमन कुमार सिन्हा एवं तकी अहमद जावेद, निजात अंसारी, डॉ बिना यादव ,अनीता शर्मा, रेणु देवी, बीना सिन्हा, नीलम देवी, मुजफ्फर अहमद आदि ने किया।
इस अवसर पर अनिल पासवान, रोहित पांडे, दीपक शर्मा ,शरद सालारपुरिया, विनय सिन्हा, ओम भास्कर,दीपक शर्मा ,डॉ दिनेश, अशोक जीवराजका, निरंजन कुशवाहा, विजय यादव, देवाशीष बनर्जी ,रजीत मंडल, सुबोध मंडल, शारदा श्रीवास्तव, कुणाल सिंह, संगीता तिवारी, मिंटू कलाकार ,डॉक्टर जयंत जलद, हेमंत शर्मा, पिंकी बाजोरिया, मुकेश हरी, निषादअंसारी, उमा घोष, एनुल होदा ,डॉ सुनील अग्रवाल, अमरकांत मंडल ,जीनी हमीदी बाबुल, सलाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद तारीख ,मोहम्मद रिजवान आदि शामिल थे।