नगरा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को 9 बजे से 12 बजे तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


सारण/नगरा। नगरा प्रखंड क्षेत्र में अमनौर ग्रिड से नगरा पॉवर हाउस तक आने वाली 33 केवी उच्चदाब विद्युत लाइन में रूटीन मेंटेनेंस एवं पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य सोमवार को किया जाएगा। इस कारण 3 नवंबर सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस हास्य की जानकारी देते हुए बनियापुर के सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक नगरा पॉवर हाउस से जुड़े सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वे अपने जरूरी कार्य सुबह 9 बजे से पहले ही निपटा लें, ताकि बिजली कटौती के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो सके।

- Sponsored Ads-

वहीं नगरा विद्युत कनीय अभियंता मो. ओबैदुल्लाह अंसारी ने बताया कि लाइन की मरम्मत एवं देखरेख कार्य नियमित सुरक्षा उपायों के तहत किया जाएगा ताकि भविष्य में उपभोक्ताओं को कोई समस्या नहीं हो सके और बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से मिल सके।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment