भागलपुर, अरुण भारती
संजना भारती,भागलपुर।रविवार को बिहार सरकार मे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का भागलपुर हवाई अड्डा पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया। भागलपुर जिला अध्यक्ष ने अंगवस्त्र और बुके देकर स्वागत किया।सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की दिल्ली में भाजपा की यह जीत विकास और सुशासन को सुनिश्चित कर रही है।
जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें आप-दा के खोखले वादों पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों पर विश्वास है।
इस अवसर पर पीरपैती विधायक ई ललन पासवान, एमएलसी डॉ एनके यादव,पवन मिश्रा, प्रीति शेखर,बंटी यादव,नभय चौधरी,अभय वर्मन,रोहित पांडे, उमाशंकर,नितेश सिंह, विजय कुशवाहा, योगेश पांडे,मनीष दास,राजेश टंडन,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,कमरुजमा अंसारी,मृणाल शेखर,चन्दन ठाकुर,श्रीकांत कुशवाहा,निरंजन चंद्रवंशी,उमा भूषण ताती,बैधनाथ मंडल,विनीत भगत,नंदकिशोर हरि,अश्विनी जोशी,सुमन ठाकुर,चन्दन पांडे,अभिनव कुमार,माला सिंह,प्रीति पांडे,सरस्वती दास, प्रदीप कुमार,सौरव,पृत्वीराज,संजय पासवान, मनीष यादव,सौरव आदि कार्यकर्ता उपस्थित होकर स्वागत अभिनंदन किया।