- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: भेल्दी।आज शिक्षक अपने स्वाभिमान व अभिमान को बेंच चुके हैं।सभी पेशनर डटना व लड़ना सीखिए।शिक्षक सबसे पहले अपने मनोवृत्ति को बदलें।
उक्त बातें बिहार पेंशनर समाज सारण के सभापति ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा ने अमनौर प्रखण्ड के मदारपुर में पेंशनर समाज भेल्दी अमनौर शाखा द्वारा आहुत बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई बैंकर्स,पदाधिकारियों व बाबुओं से होती है।
- Sponsored Ads-
बैठक को मुख्य रूप से पेंशनर समाज भेल्दी अमनौर के अध्यक्ष सोहन पंडित,सचिव गणेश ठाकुर,हरिशंकर प्रसाद,धर्मनाथ सिंह,अम्बिका राय,रामप्रवेश पंडित,अजय कुमार,बबन सिंह,रामविनोद शर्मा,रामजन्म सिंह,शशिभूषण सिंह,रामसिगाशन राय आदि ने संबोधित किया।अध्यक्षता ब्रजेन्द्र सिन्हा व मंच संचालन अम्बिका राय ने किया।
- Sponsored Ads-