आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी -चौधरी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने ‘हरियालो राजस्थान 2025’ अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में लिया हिस्सा

(हरिप्रसाद शर्मा अजमेर

- Sponsored Ads-

पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘हरियालो राजस्थान 2025’ अभियान के अंतर्गत आज अजमेर नगर निगम द्वारा आयोजित “वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम” में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने सहभागिता कर पौधारोपण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी जिम्मेदारी है। वृक्ष न केवल जीवनदायिनी प्राणवायु प्रदान करते हैं, बल्कि पृथ्वी पर संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल भी करें, ताकि हमारे नगर और प्रदेश को हराभरा और स्वच्छ बनाया जा सके।

केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य और केंद्र सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्पबद्ध है। किसानों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि कृषि भूमि की गुणवत्ता में सुधार हो और ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली बढ़े। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि ‘हरियालो राजस्थान’ को जनआंदोलन बनाएं और इस नेक कार्य में व्यक्तिगत योगदान सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, भाजपा अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, नगर निगम महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा, उपमहापौर नीरज जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पार्षद, अधिकारी और आम नागरिक उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment